बहराइच। सशस्त्र सीमा बल की 42वीं बटालियन टीम के हांथ ब्रहस्पतिवार को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम के बटालियन के सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने बताया कि नेपाल के पहाड़ी इलाकों के रहने वाले 6 मानव तस्करों के चंगुल से 12 बच्चों को छुड़ाया गया है। बता दें कि नेपाल बार्डर पर कई सालों से बड़े पैमाने पर मानव तस्करी चलती आ रही है।
तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इन बच्चों को अधिक पैसा दिलाने के लालच में भारतीय शहरों में ले जा रहे थे वहीं पकड़े गये अधिकांश बच्चे नाबालिग हैं। तस्करी में पकड़े गये लोगों के नाम कृष्ण बहादुर नेपाली, करन, अंबरलाल, छत्र बहादुर, तुल बहादुर व लालू बिका हैं। काफी मशक्कत के बाद तस्करों ने बच्चों को बहला फुसलाकर ले जाने की बात कबूली है। जवानों ने तस्करों के कब्जे से वीरेंद्र भट्ट 14 वर्ष, सरपेटा 13 वर्ष, जय बहादुर 12 वर्ष, धरमराज 13 वर्ष, रमेश बहादुर 16 वर्ष, वीरेंद्र 15 वर्ष, बबलू बिका 17 वर्ष, संतोष परिहार 16 वर्ष, हरि परिहार 14 वर्ष, पदम बहादुर तिरूआ 17 वर्ष, काली बहादुर 15 वर्ष को मुक्त कराया है। मुक्त कराये गए नेपाली बच्चों को संस्था टिनी हैंड्स व नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।