बहराइच। नानपारा क्षेत्र में बीती रात खाना खाने के बाद टहलने निकला परिवार एक तेज वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक व उसकी पत्नी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।
कोतवाली इलाके के मेहरबान नगर निवासी इमरान रात लगभग साढ़े दस बजे अपनी एक वर्षीय बेटी हुदा और पत्नी के साथ लखीमपुर-बहराइच हाइवे पर टहल रहे थे। तभी बहराइच की तरफ से एक तेज़ रफ़्तार चार पहिया वाहन आया और पूरे परिवार को कुचलता हुआ लखीमपुर की तरफ निकल गया। इस हादसे में हुदा की तो मौके पर मौत हो गई और पति-पत्नी घायल हो गए। पत्नी की हालत काफी नाज़ुक है इसलिए उसे लखनऊ रिफर किया गया है।
महिला के कार में फंस कर ज़मीन रगड़ने के कारण शरीर में विभिन्न जगह चोटें आई हैं, जिससे उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। मृतक हुदा भी अपने माँ-बाप की इकलौती बेटी थी इसलिए परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि इमरान ई-रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाता है।
इस हादसे ने उसकी आर्थिक कमर भी बुरी तरह तोड़ दी है। इसलिए वह परिवार की मदद से इलाज करा रहा है। नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की तलाश जारी है।