लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार दोपहर एसयूवी में मामूली टक्कर लग जाने से भड़के एक निशानेबाज ने जमकर गुंडई की। कैब चालक पर पिस्टल तानकर उसकी बट से कई वार कर दिए। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विवेकखंड गोमतीनगर निवासी विनोद मिश्र निशानेबाज हैं। वह सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बीबीडी की तरफ से भूतनाथ की ओर जा रहे थे। अयोध्या रोड पर बांस मंडी के पास अचानक से उन्होंने ब्रेक लगाई। इससे उनके पीछे आ रही ओला कार एसयूवी से टकरा गई। टक्कर लगते ही विनोद एसयूवी से पिस्टल लेकर उतरे। गाली-गलौज करते हुए कैब चालक रंजीत शुक्ला को बाहर निकाला। उन पर पिस्टल तान दी और बट से पीटना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर खड़े कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। पिस्टल से ओला चालक को पीटते हुए नेशनल शूटर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विभूतिखंड पुलिस ने ओला टैक्सी (वैगनआर कार) चालक रंजीत शुक्ला की तहरीर पर आरोपित नेशनल शूटर विनोद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। रंजीत सीतापुर जिले के नैमिषारण के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह काल पर ओला टैक्सी लेकर जा रहे थे। इस बीच बासमंडी के सामने आगे चल रहे सफारी कार चालक विनोद मिश्रा ने एकाएक ब्रेक मार दी, जिससे ओला की मामूली सी टक्कर लग गई।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर पर आरोपित नेशनल शूटर विनोद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं पुलिस ने विनोद की लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ले ली है। उनका शस्त्र लाइसेंस वाराणसी से बना हुआ है। पुलिस अब लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट वहां के डीएम को भेजेगी। हालांकि, लाइसेंसी असलहे का गलत इस्तेमाल करने की धारा एफआईआर में नहीं लगाई है।