बहराइच। जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। आखिरी दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नही लिया है। बहराइच में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। अब सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
जिले की सुरक्षित लोकसभा सीट पर बीते 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन का सिलसिला चला था। इस दौरान सपा, भाजपा, बसपा, राष्ट्रधारक दल, भारतीय अवाम पार्टी, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 13 निर्दल प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया था। 26 अप्रैल को नामांकनपत्रों की जांच के दौरान तीन निर्दल प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हो गया था। अब सोमवार को नाम वापसी का कार्य पूरा होने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थित साफ हो गई है।
मान्यता प्राप्त पार्टी को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने का इंतजार है। इसके बाद जिले में चुनावी दंगल शुरू हो जाएगा। प्रशासन की ओर से मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने के बाद जिले की लोकसभा सीट के पांच विधानसभाओं में 18 लाख 25 हजार 673 मतदाताओं की सूची जारी की थी। प्रशासन की ओर से जारी की गई मतदाता सूची में इस बार पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदताओं की संख्या 35 हजार 296 है।
बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाता घर पर करेंगे मतदान
बहराइच में लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग की और से बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत जिले में अस्सी वर्ष के 144 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर से मतदान करेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए चार व पांच मई की तिथि निर्धारित की है।
जिले में विधानसभा वार अगर बुजुर्ग मतदाताओं की बात की जाए तो बलहा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 21 व दिव्यांगजन कैटिगरी के 15 कुल 36 मतदाता, नानपारा में 18 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 17 कुल 35, मटेरा में 9 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 08 कुल 17, महसी में 17 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 8 कुल 25, बहराइच में 18 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 13 कुल 31 मतदाता हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया मतदाता है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष कैटेगरी के मतदाताओं के मतदान के लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा व नानपारा के लिए 03-03 तथा मटेरा, महसी व बहराइच के लिए 02-03 टीमें बनाई गई हैं। जबकि 02 टीमें रिज़र्व में रहेंगी।