बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो युवकों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर पूर्व विधायक से ठगी करने की कोशिश की। पुलिस ने एक युवक रविंद्र मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी शाहिद फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
पीलीभीत के बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत के फोन पर नौ बार कॉल आया। आरोपी युवक ने खुद को केंद्रीय मंत्री अमित शाह बताया और लोकसभा चुनाव के लिए टिकट का लालच देकर रुपये ऐंठने की कोशिश की। किशनलाल राजपूत को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी और मामले की जांच शुरू हुई। शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया और पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जांच में सामने आया है कि रविंद्र मौर्य पुत्र हरिशंकर निवासी गांव समूहा थाना नवाबगंज जिला बरेली का रहने वाला है। रविंद्र मौर्य ने 4 जनवरी 2024 व 20 जनवरी 2024 को 9 बार पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत से फोन पर बात की।
रविंद्र मौर्य और शाहिद हैं पुराने दोस्त
पुलिस का कहना है कि जब रविंद्र मौर्य को पता चला कि पुलिस जांच कर रही है तभी आरोपी ने सिम तोड़ दिया। जिस नंबर से पूर्व विधायक को कॉल की थी वह नंबर रविंद्र के ही अपने ही गांव के हरीश पुत्र तिलकराम की आईडी पर रजिस्टर्ड है। हरीश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह सिम मैंने 29 दिसंबर 2023 को अपनी आईडी पर खरीदा था। थोड़ी देर बाद ही गांव के रविंद्र मौर्य व शाहिद ने मुझे धमकाकर सिम छीन लिया था। लेकिन पुलिस ने जब रविंद्र काे थाने बुलवाया तो वह समझ गया और सिम तोड़कर फेंक दिया।
रविंद्र को जेल भेजा, शाहिद की तलाश
पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से केंद्रीय गृहमंत्री बनकर पूर्व विधायक को कॉल करते हुए टिकट का लालच दिया गया। एप से जांच में वह नंबर केंद्रीय गृहमंत्री केंद्र सरकार के नाम से शो हो रहा था। यह सब शाहिद और रविंद्र मौर्य ने किया। पुलिस ने रविंद्र मौर्य को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं शाहिद का सुराग नहीं है। शाहिद की तलाश में पुलिस की 2 टीम दबिश दे रही है। शाहिद का पुरा रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार के मुताबिक रविंद्र और शाहिद गिरोह बनाकर इस तरह की धोखाधड़ी करते हैं। यह गिरोह राजनीतिक दल के सांसदों और विधायकों पर पूरी नजर रखता है। मौका आने पर ठगी करता है। दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी शाहिद की तलाश की जा रही है।