लखनऊ। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में पैसेंजर से मारपीट करने वाले टीटीई को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना एक वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने यह कार्रवाई की है।
रेलवे के मुताबिक यह घटना गोंडा और बाराबंकी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में 18 जनवरी 2024 की है। पैसेंजर का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है। नीरज कुमार ने 17 जनवरी को मुजफ्फरपुर से लखनऊ के लिए टिकट बुक कराई थी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आरोपी टीटीई एक यात्री को बार-बार थप्पड़ मारता दिख रहा है। वीडियो में युवक टीटीई से कह रहा है कि सर मेरे पास टिकट नहीं होता तो मेरी गलती होती। यात्री छोड़ने की गुहार भी लगाता रहा लेकिन टीटीई ने यात्री की एक न सुनी और उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। आस-पास के लोग भी टीटीई से कह रहे हैं कि वह पीड़ित का मारना छोड़ दे मगर वह नहीं माना। इस दौरान बोगी में ऊपरी सीट पर बैठे एक अन्य यात्री ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
यात्री के साथ TTE के गलत व्यवहार का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने रेल मंत्री और रेलवे को टैग करके इसपर कार्रवाई की मांग की। रेलवे ने कार्रवाई करते हुए TTE को सस्पेंड भी कर दिया है। अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पर अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट के करते हुए लिखा, ‘इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है। टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।’
इससे पहले लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और कहा, “संबंधित टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और संबंधित मामले में जांच शुरू की गई है।