बहराइच। बैंक एटीएम पर कस्टोडियन के रुप में तैनात दो लोगों पर सट्टे का ऐसा बुखार चढ़ा कि उन्होंने एटीएम में जमा करवाने को मिले लाखों रुपए से सट्टा खेल डाला। ऑडिट में खुलासा होने पर कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर ने दोनों पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करवाया है।
बैंक एटीएम में पैसे जमा करवाने वाली कंपनी सीएमएस इंफोसिस्टम लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि बहराइच के बैंक एटीएम में सीतापुर ब्रांच की ओर से पैसे जमा करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बैंकों में पैसा जमा करवाने के लिए कंपनी की ओर से हर जिले में कस्टोडियन नियुक्ति है। बहराइच में महेश कुमार व विनय तिवारी कंपनी के कस्टोडियन हैं।
अजय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि महेश कुमार ने एटीएम से 7.44 लाख रुपए निकाल कर उससे आईपीएल में सट्टा खेल लिया जिसकी आशंका होने पर मई 2023 में ऑडिटर अंकित शुक्ला से एटीएम की ऑडिट करवाई गई जिसमें पानी टंकी स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से 1.60 लाख, डिगिहा स्थित आईसीआईसी एटीएम से 5.83 लाख, अस्पताल चौराहा स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में 1500 रुपए की कमी मिली। पूछताछ में आरोपी ने लिखित रुप से निकाले गए पैसों से सट्टा खेलने और हारने की बात स्वीकार की।
अजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि 7.44 लाख के गबन में दोनों कस्टोडियन जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि महेश ने गबन किए रुपयों में से 5.40 लाख का भुगतान कर दिया है और बचे रुपए देने से मुकर रहा है। जिस पर कोतवाली नगर में दोनो पर केस दर्ज करवाया गया है। नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।