बहराइच। यूपी में गुरुवार देर रात 11 जिलों के कप्तान समेत 18 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए। चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच बनाया गया है। बहराइच के एसपी प्रशांत वर्मा को लखनऊ में एसपी रेलवे बनाया गया है।
आईपीएस वृंदा शुक्ला हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली है। वहीं के एक स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने फिर पुणे के कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से अपनी आगे की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला ने अमेरिका की एक निजी कंपनी में नौकरी भी की थी और वहीं से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2014 में वृंदा शुक्ला आईपीएस बनीं और उन्हें नागालैंड का कैडर मिला। इसके बाद साल 2022 में उन्हें 07 दिसंबर को चित्रकूट में आईपीएस का पद मिला। IPS वृंदा शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके ट्विटर पर 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पति भी हैं आईपीएस
IPS वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल (IPS Ankur Aggarwal) भी एक IPS हैं। अंकुर और वृंदा बचपन से साथ हैं और दोनों ने स्कूल की पढ़ाई साथ में की थी। इसके अलावा दोनों अंबाला में एक-दूसरे के पड़ोसी थे और दोनों ने अमेरिका में रहते हुए यूपीएससी की तैयारी भी की थी। IPS अंकुर अग्रवाल ने साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। नोएडा में IPS वृंदा शुक्ला अपने पति अंकुर अग्रवाल की बॉस भी रह चुकी हैं।
इस मामले से चर्चा में आईं
IPS वृंदा शुक्ला ने यूपी के चित्रकूट जिले की जेल में बंद अब्बास अंसारी की पत्नी और ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। अब्बास अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और अब्बास की पत्नी निखत रोज अपने पति से मिलने जेल आती थी और वह यहां 4-5 घंटे रहती थी, जिसकी कोई एंट्री रजिस्टर में दर्ज नहीं की जाती थी। इसी के चलते एक दिन जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और IPS वृंदा शुक्ला जेल में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए, जिसके बाद उनको इस बात के बारे में पता चला।
IPS वृंदा शुक्ला को मुखबिरों से इसकी जानकरी मिली, जिसके बाद उन्होंने पूरा प्लान बनाया। उन्होंने सिविल ड्रेस पहन निजी गाड़ी से जेल में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंची। तो वहां देखा कि निखत अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने के लिए आई हुई थी। इसके साथ ही जेल में कई आपत्ति जनक चीजें और मोबाइल फोन भी मिला। इसके बाद IPS वृंदा शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निखत और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर दिया।
सिद्धार्थनगर के एसपी को भेजा रायबरेली
झांसी के डीआईजी जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर और बदायूं के एसएसपी ओमप्रकाश सिंह को वाराणसी का डीआईजी बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के एसपी संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी रेलवे देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया और डीसीपी मध्य लखनऊ अपर्णा रजत को कासगंज का एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार को एसपी रायबरेली, एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर, एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित को एसपी फिरोजाबाद, एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं, एसपी कानून व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को एसपी चित्रकूट और एसपी स्थापना घनश्याम को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है।
बलिया एसपी एस आनंद को डीआईजी एसटीएफ बनाया
दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक कानपुर प्रशांत कुमार द्वितीय को पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध शाखा और डीआईजी वाराणसी अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन का चार्ज सौंपा गया है। जबकि बलिया के एसपी एस आनंद को डीआईजी एसटीएफ बनाया गया है।