कन्नौज। यूपी के कन्नौज में दबिश देने आई पुलिस टीम पर गोलियां बरसाकर सिपाही की जान ले लेने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव का मकान गुरुवार को जमींदोज हो गया। एक दिन पहले बुधवार को राजस्व टीमों ने अशोक के घर से सारा सामान निकलवाकर बटाईदार को सौंप दिया। कुख्यात अशोक का घर बंकरनुमा बनाया गया था।
कन्नौज के धरनी धरपुर नगरिया गांव में 25 दिसंबर को हुई हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के साथ मुठभेड़ में सिपाही सचिन राठी शहीद हो गए थे। बाद में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके नाबालिग बेटे को पैर में गोली मारकर दबोच लिया था। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर की पत्नी पूर्व प्रधान श्यामा देवी को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही लोगों में चर्चा शुरू हो गई थी, कि अब निश्चित तौर पर हिस्ट्रीशीटर का मकान भी गिराया जाएगा, लेकिन मकान गिरने में आ रही तमाम अड़चनों को देखते हुए प्रशासन ने पहले अपनी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की।
गुरुवार की सुबह-सुबह दो बुलडोजरों के साथ पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में कुछ ही देर में हिस्ट्रीशीटर का मकान जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखकर बड़ी संख्या ग्रामीण मौके पर जुट गए। हिस्ट्रीशीटर का घर कन्नौज बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधनपुर नगरिया गांव में था जिसे गुरुवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
हिस्ट्रीशीटर ने विशुनगढ़ थाना इलाके के धरनीधीर पुर नगरिया गांव सभा के गांटा संख्या 578 क्षेत्रफल .0080 हेक्टेयर पर तीन मंजिला मकान बनवाया था। गांव सभा की जमीन को अवैध अतिक्रमण कर बने मकान को अवैध बताते हुए एसडीएम उमाकांत तिवारी ने धारा 133 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था।
2 महीने बाद सचिन की शादी थी
आपको बता दें कि फायरिंग के दौरान जिस सिपाही सचिन राठी की मौत हुई, उसकी दो महीने बाद शादी होनी थी। सचिन की मंगेतर भी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर है। घटना के बाद से मंगेतर और घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।