बहराइच। हुजूरपुर रोड पर स्थित एक स्कूल का बस परिचालक सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में छत के पांचवी मंजिल भवन से गिर गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक की बहन ने स्कूल प्रबंधन कर घटना छिपाने का आरोप लगाया। साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन न लगाने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के हुजूरपुर रोड पर जगतापुर गांव में एक स्कूल का संचालन होता है। इस स्कूल में पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैतोरा मोड़ निवासी सचिन शर्मा (25) पुत्र प्रेम कुमार शर्मा बस में परिचालक के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि सोमवार को सचिन शर्मा स्कूल के पांचवी मंजिल पर पहुंच गया। इसके बाद वह पांचवी मंजिल भवन से नीचे जमीन पर परिसर में गिर गया। सचिन के सिर में गंभीर रूप से चोट लग गया। अस्पताल प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल में लखनऊ ले जाने की तैयारी करते समय ही सचिन की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक का भाई महेंद्र शर्मा, बहन रोशनी और माँ भी अस्पताल पहुंच गए। रोशनी ने अस्पताल प्रशासन पर ऑक्सीजन न लगाने और इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उसका कहना है कि ऑक्सीजन के लिए उसने स्टॉफ नर्स से विनती की तो स्टॉफ नर्स ने लखनऊ रेफर होने और जिम्मेदारी न होने की बात कहते हुए ऑक्सीजन नहीं लगाया। कुछ ही देर में भाई की मौत हो गई। हंगामा होने पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री और सीएमएस डॉक्टर एमएमएम त्रिपाठी पहुंच गए। प्राचार्य डॉ संजय खत्री ने बताया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है। हेड इंजरी के चलते मौत हुई है। अगर शिकायती पत्र मिलती है तो जांच की जाएगी। उधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात के प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार उपाध्याय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य एकत्रित किया।