फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने लड़का बनकर न सिर्फ साथी छात्रा को फंसाया, बल्कि उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। नौकरी दिलाने के नाम उससे पैसों की ठगी की। अब धमकी दे रही है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा वर्ष 2022 में एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ती थी। उसके साथ मांडवी नाम की एक लड़की भी पढ़ती थी। दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपी छात्रा मांडवी ने छात्रा को बताया कि वह अपनी बहन के नाम से पढ़ रही है क्योंकि उसकी तबीयत खराब रहती है। उसने कुछ दिनों बाद छात्रा को अपना नाम मानव यादव बताया और आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज दिखाते हुए खुद के लड़का होने का भरोसा दिलाकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह आर्मी की ट्रेनिंग कर रहा है। मांडवी ने पीड़िता को भरोसे में लेकर उससे प्रेम होने का नाटक रचा। इसके बाद वह उसके साथ बॉयफ्रेंड की तरह व्यवहार करने लगी। चार माह तक साथ रहने के बाद जब मांडवी यादव का भेद खुला तो उसने मांडवी ने दोस्ती का हवाला देकर एक और इमोशनल कहानी रच डाली। इस बार उसने पीड़िता को दिल्ली में नौकरी दिलाने की बात कही। वहां पर मेडिकल में 45 हजार लगने की बात कही और पीड़िता से पैसे ले लिए।
पीड़िता ने बताया कि मांडवी ने पीड़िता की नौकरी लगवाने के नाम पर उसे व उसकी बहन को 19 फरवरी को बरौला टी-पॉइंट निकट हनुमान मूर्ति नोएडा ले गई। वहां अपनी बहन के यहां रुकवाया। अगले दिन छात्रा ने ग्रेटर नोएडा में विशाल मेगा मार्ट वाली गली सूरजपुर गोल चक्कर के पास अलग रूम ले लिया। वहां भी आरोपी पहुंच गई।
कुछ दिनों बाद आरोपी मांडवी की मां कमलेश देवी और उसका भाई शिवा भी उसी रूम में आ गए और पीड़ित छात्रा के साथ मारपीट करने लगे। इसके चलते किसी तरह वह गत 1 जून को शिकोहाबाद वापस आ गई। छात्रा का आरोप है कि मांडवी ने सांत्वना देकर छात्रा को अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए। पीड़िता द्वारा रुपयों का तगादा करने पर उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे धमकी मिलने लगीं। पीड़ित छात्रा ने मांडवी, उसकी मां-बहन और भाई के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया है। ठगी व अश्लील फोटो वायरल के मामले की जांच हो रही है।