मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर स्थित एक मकान में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान में संचालित फैक्टरी में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में फैक्टरी चल रही थी उसके साथ ही आस पास के दो-तीन मकान और धराशायी हो गए। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय गुप्ता का लोहिया नगर में दो मंजिला भवन है। बताया जाता है कि संजय गुप्ता ने भवन का ग्राउंड फ्लोर आलोक रस्तोगी को किराए पर दिया हुआ था, जिसमें वह साबुन फैक्टरी चला रहा था। कुछ दिन पहले ही भवन का फर्स्ट फ्लोर जागृति विहार निवासी गौरव भाटिया ने प्लास्टिक पार्ट की फैक्टरी लगाने के लिए किराए पर लिया था। सुबह लगभग सात बजे तेज धमाके के साथ यह बिल्डिंग धराशायी हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई बिल्डिंगों में दरारें आ गईं। विस्फोट से तीन मकान गिरने के साथ दूरदराज के मकान भी हिल गए। सत्यकाम स्कूल के अलावा आसपास के कई मकानों के शीशे टूट गए। विस्फोट के कारण इलाके में भगदड़ मच गई। धमाके से 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए। सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए। कुछ हादसा समझकर बाहर निकले तो कुछ इसे भूकंप समझने लगे। मौक पर पहुंचने पर लोगों को जानकारी हुई।
घटना के बाद एसएसपी और डीएम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान मलवा हटाने का काम चल रहा था। तभी अचानक दोबारा से विस्फोट हो गया। इसके बाद मकान का मलवा करीब 25 फीट दूरी तक बिखर गया। मौके पर मौजूद कई लोगों के सिर में ईंट के टुकड़े लगे। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से भीड़ को करीब 50 मीटर दूर कर दिया है।
मकान में रह रहे परिवार का नहीं चल सका पता
फैक्टरी के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस फैक्टरी में ऊपर के हिस्से में साबुन बनाया जा रहा था जबकि दूसरी मंजिल पर भारी मात्रा में पटाखे मिले हैं। वहीं नीचे के हिस्से में एक परिवार भी रह रहा था, लेकिन उस परिवार का कोई अता-पता नहीं है। न ही किसी व्यक्ति ने धमाके के दौरान उसे परिवार को फैक्टरी से निकलते हुए देखा।
डीएम दीपक मीणा का कहना है कि साबुन बनाने का काम यहां होता था। साबुन बनाने से जुड़े सामान यहां मिले हैं। जिसकी वजह से ब्लास्ट हुआ है। 4 की मौत हुई है, 10 गंभीर घायल है। पटाखे या आतिशबाजी की पुष्टि नहीं हुई है। मालिक को बुलाया जा रहा है। रिहायशी इलाके में कॉमर्शियल फैक्ट्री चल रही थी या नहीं इसकी जांच करा रहे हैं। साबुन में इस्तेमाल करने वाले किसी केमिकल से विस्फोट हुआ है, जिस तरह का धमाका है। वह पटाखों का नहीं लग रहा है। फिलहाल इसकी गहनता से जांच की जा रही है।