अलीगढ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज अलीगढ़ में ‘हिंदू गौरव दिवस’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्रियों और बड़े नेता पहुंचे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने 2024 के चुनाव में लोकसभा की 80 की अस्सी सीट पर भाजपा को जिताने की अपील की है। अमित शाह ने जहां एक ओर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर वार किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रामभक्त कल्याण सिंह ने प्रदेश में तीन कार्य किए। इसमें पहला था श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को गति देना। दूसरा, गरीब कल्याण के भारतीय जनता पार्टी के कार्य को जमीन पर उतारना। तीसरा, सामाजिक सद्भाव बिगाड़े बगैर जातिवाद के बिना करोड़ों पिछड़ा समाज के लोगों का विकास। अमित शाह ने कहा कि मुझे काफी हर्ष है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तीनों कामों को आगे ले जा रहे हैं। मोदी सरकार की उज्ज्वला स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि आज करोड़ों गरीब परिवार के घरों में गैस पहुंचाने में सफल रहे हैं। घर बनवाए जा रहे हैं। शौचालय का निर्माण हुआ है। बिजली से लेकर पीने के पानी तक को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
पिछड़ों के लिए लगातार काम
अमित शाह ने कहा कि बाबूजी ने कभी भी जातिवाद की वकालत नहीं की। वे इसके खिलाफ थे। हमेशा पिछड़े समाज को विकास की राह पर जाने का कार्य किया। मोदी सरकार में इस समाज के लिए उन्हें तमाम सुविधाएं दी गई। हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। नीट में ओबीसी और गरीबों को रिजर्वेशन दिया गया है। ओबीसी और पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए नौकरी में आरक्षण को सुनिश्चित किया गया। संविधान में संशोधन कर पिछड़ा और गरीब समाज को अधिकार दिए गए। यह सारे कार्य हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने किए हैं।
खून का एक कतरा बहाए बगैर राम मंदिर
अमित शाह ने कहा कि रामभक्त कल्याण सिंह का तीसरा अधूरा कार्य था श्रीराम जन्मभूमि का मंदिर। बाबूजी ने राम मंदिर आंदोलन को जो गति दी थी। कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि राम जन्मभूमि के मसले को कांग्रेस पार्टी ने अटकाने, भटकाने और लटकाने का कार्य किया। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस मामले में कोर्ट का जजमेंट लाया। इस जजमेंट के आते ही एक दिन सबेरे खून का एक कतरा बहाए बगैर प्रभु श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन करने का कार्य किया। राम मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अगले साल 2024 में रामलला अपने मंदिर में स्थापित होंगे। पीएम मोदी ने इस मसले का हल निकाला।