लखनऊ। बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होने के बाद से सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने अहीरों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। राजभर ने कहा कि अहीरों की बुद्धि 12 बजे खुलती है। राजभर के इस बयान पर बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
अखिलेश यादव ने 18 अगस्त को फतेहपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर कहा था कि पुलिसवालों को ऑर्डर दिया जा रहा है कि दो मंजिल वाले घर गिराओ। गरीब के घर गिराओ। बुलडोजर को दिमाग नहीं होता। उसकी स्टेयरिंग होती है। उसे बड़ी बड़ी इमारते नहीं दिखाई दे रही हैं। जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो बुलडोजर वही होगा, पर वो गरीब के घर पर नहीं चलेगा। बल्कि 8 मंजिला और 10 मंजिला इमारत पर चलेगा। इसी को लेकर एक निजी चैनल के सवाल पर राजभर ने कहा कि अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है। राजभऱ ने अखिलेश से कहा कि पहले अपनी बुद्धि खोल लें। अखिलेश पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि ये लोग राजभरों का हिस्सा लूट लिये। चौहान, पाल, प्रजापति का हिस्सा लूट लिया। ये दूसरी की बुद्धि क्या खोलेंगे। पहले अपनी बुद्धि खोल लें।
राजभर को उनका ही समाज जवाब देगा
ओपी राजभर के इस बयान पर सपा नेता राजपाल कश्यप ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर बड़बोले नेता हैं, वो अनाप-शनाप बोलते हैं। सुबह क्या बोलेंगे, शाम और रात में क्या-क्या बोलेंगे कुछ नहीं पता है। जनता इनके बयानों को देख रही है। यह यादव समाज का ही अपमान नहीं है, बल्कि पूरे बैकवर्ड समाज का सपमान है। ऐसा ओपी राजभर बीजेपी के कहने पर कर रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी लगातार बैकवर्ड को अपमानित करने का काम कर रही है। बीजेपी चाहती है कि गुलाम टाइप के बैकवर्ड पैदा हों, जो बीजेपी की गुलामी करें। सपा नेता ने कहा कि घोषी का उपचुनाव ओम प्रकाश राजभर को राजभर समाज ही जवाब दे देगा।
वहीं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव ने कि आज यादव समाज ज्ञान, बुद्धि और विवेक के बल से भारत ही नहीं बल्कि विश्व में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सम्मान प्राप्त कर रहा है। डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर आदि तो यादव जाति के लोग कई दशकों से बनते आ रहे है। अब ये समाज भारत के अंतरिक्ष अभियान में भी हिस्सा ले रहा है। इसके बारे में राजभर को ज्ञान ही नही होगा।
अरुण यादव ने कहा कि जाति की ओछी राजनीति में स्तरहीन बयान देना राजभर का शगल बन गया है। अब इस तरह के बयान यादव समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। अरुण यादव ने महासभा के अध्यक्ष के नाते ओम प्रकाश राजभर को चेतवानी दी कि यादव समाज के बारे में की गई अपनी टिप्पणी पर वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें वरना महासभा उनके खिलाफ जल्द ही सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी राजभर की स्वयं होगी।
बयान को तोड़कर पेश किया जा रहा
अहीरों के बयान पर सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर ने सफाई पेश करते हुए कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा आम लोग कहते है कि अहीरों की बुद्धि 12 बजे खुलती है, बल्कि यह कथन ओपी राजभर का नहीं है। इस बयान को तोड़कर पेश किया जा रहा है, जो गलत है। अरुण ने कहा कि हर समाज का सम्मान है।