हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में तहसील परिसर के आवास की चौथी मंजिल पर चढ़ गए दो सांड़ों को तीन दिन बाद नीचे उतारा जा सका। तीन दिनों तक हर उपाय फेल होने के बाद दोनों को बेहोश करने के बाद क्रेन से नीचे उतारने में सफलता मिली। दोनों साड़ों के चौथी मंजिल से नीचे आने के बाद तहसील प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
सवायजपुर तहसील परिसर में बने आवास की चार मंजिला बिल्डिंग में मंगलवार की शाम दो सांड छत पर चढ़ गए। सुबह जब कर्मचारियों ने सांडों को छत पर चढ़ा देखा तो पशु चिकित्सालय को सूचित किया गया। इसके बाद स्थानीय पशु चिकित्सालय सवायजपुर के कुछ कर्मचारी इनको उतारने की कोशिश में जुट गए, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी सफल नहीं हुए।
हरदोई के डिप्टी सीवीओ डॉ आरबी शर्मा ने पहले हमारी प्राथमिकता यह थी कि जैसे भी हो सुरक्षित जीने के रास्ते से उतर के आ जाए, पैदल कम से कम चोट लगे और बेहोश न करना पड़े, लेकिन सांड आने को तैयार नहीं थे। उसके बाद रात हो गई तो इनके चारे-पानी की व्यवस्था छत पर ही करवा दी थी, जिससे यह भूखे ना रहे।
उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 9 बजे जाकर दोबारा प्रयास किया गया तो एक सांड को तो हमने जीने के रास्ते पैदल ही सुरक्षित निकाल लिया दूसरे सांड को निकालने में दिक्कत आ रही थी तो उसको रूपापुर चीनी मिल से हाइड्रा मंगाया गया और क्रेन के द्वारा उसको लिफ्ट करके निकाला है, बिल्कुल सुरक्षित निकाल लिया है। दोनों सांड होश में हैं।
जीने के रास्ते चढ़ गए ऊपर
तहसील परिसर में लेखपालों के लिए आवास बने हैं। पता चला कि गेट अक्सर खुले रहते हैं। जीने भी काफी चौड़े हैं। ऐसे में रात के वक्त छुट्टा पशु भोजन की तलाश में चढ़ने की चर्चा है।