मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में 6 दिन पहले हुई भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अनिकेत चौधरी की हत्या प्रमुखी की रंजिश में हुई। उनके कई पुराने दुश्मन भी इस साजिश में शामिल हो गए थे। भाजपा नेता की हत्या के लिए 30 लाख की सुपारी दी गई थी।
अनुज चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने शामिल संभल की भाजपा ब्लाक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत चौधरी और उसके साथी नीरजपाल को गिरफ्तार किया है। घटना को अंजाम देने वाले तीन शूटर्स को भी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। इनकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। फरार अभियुक्तों में केजीके कॉलेज का एक क्लर्क अमित चौधरी भी शामिल है। उसी ने शूटर्स अरेंज कराए थे। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि घटना को तीन शूटर्स सूर्यकांत शर्मा निवासी जयंतीपुर मुरादाबाद, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी जयंतीपुर और आकाश उर्फ गटवा कश्यप ने अंजाम दिया था।
राजनैतिक रंजिश में हुई हत्या
अनिकेत चौधरी संभल के असमोली ब्लॉक की प्रमुख संतोष देवी का बेटा है। संतोष देवी भी भाजपा की नेता हैं। उनके पति प्रभाकर चौधरी भी इस हत्याकांड में शामिल हैं। ब्लॉक प्रमुख ने संतोष देवी के खिलाफ 2021 में अनुज चौधरी ने चुनाव लड़ा था और हार गए थे। इसके बाद से संतोष देवी और अनुज चौधरी के बीच अदावत थी। अब अनुज चौधरी संतोष देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक लगने पर संतोष के बेटे अनिकेत चौधरी और पति प्रभाकर चौधरी ने अनुज के कुछ दूसरे दुश्मनों के साथ मिलकर उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
सजायाफ्ता मोहित चौधरी का भाई भी वारदात में शामिल
एसएसपी में बताया कि बरेली जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा मोहित चौधरी और अनुज चौधरी आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। 2020 में एक ही सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने को लेकर मोहित चौधरी और अनुज चौधरी में रंजिश शुरू हुई थी। इसके कुछ दिन बाद अमरोहा में नेशनल हाईवे पर रजबपुर थाना क्षेत्र में मोहित चौधरी पर अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। इसमें मोहित चौधरी को 8 गोलियां लगी थीं। हालांकि मोहित की जान बच गई थी। आरोपियों का कहना है कि इस हमले में अनुज चौधरी का नाम आया था लेकिन पुलिस ने सियासी दबाव में अनुज चौधरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी।
इस घटना के कुछ दिन बाद मोहित को छात्रनेता दीपक चौधरी की हत्या में उम्रकैद की सजा हो गई थी। मोहित बरेली जेल चला गया था। लेकिन जब प्रमुखी के विवाद में अनुज की हत्या की साजिश रची जाने लगी तो मोहित का भाई अमित भी इस साजिश में शामिल हो गया। अमित चौधरी मुरादाबाद केजीके कॉलेज में क्लर्क है।
5 गोलियां मारकर हुई थी भाजपा नेता की हत्या
मूलरूप से संभल के ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी रहते थे जबकि उनका परिवार अमरोहा के बुखारीपुर गांव में रहता है। गुरुवार शाम सोसायटी परिसर में अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पेट, सीने और सिर में पांच गोलियां मारी गईं थीं। अनुज घटना के समय अपने मित्र पुनीत चौधरी के साथ सोसायटी परिसर में ही रोज की तरह टहल रहे थे। बाइक पर तीन बदमाशों ने मात्र 15 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया था।