मेरठ। मेरठ में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार को अचानक कांवड़ियों के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की। सीएम योगी सहारनपुर के बाद सीधे दिल्ली-मेरठ हाईवे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों की तादात में उपस्थित शिवभक्तों का हाथ जोड़कर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की।
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर मोदीपुरम स्थित एसजी ग्लोबल स्कूल में बने हेलीपेड पर उतरा, यहां से वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर इस स्कूल के पास स्थित मंच पर गए, जहां उन्होंने शिवालयों की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। करीब दस मिनट यहां रुकने के बाद सीएम योगी रवाना हो गए। मुख्यमंत्री पुरामहादेव भी जाएंगे। वहां हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
इस दौरान कांवड़ियों के सैलाब को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। योगी की एक झलक पाने को बेताब कांवड़ियों में भी बेताबी देखी गई। योगी ने हेलीकॉप्टर से मेरठ की ओर पहुंचकर ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने पुष्पवर्षा की। इससे पहले सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया। वहां राहत कार्यों का हाल जाना और कहा कि सरकार सभी की मदद कर रही है। किसी को परेशानी नहीं होने देगी।
सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों की कुशलक्षेम पूछने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, साथ ही बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार हर प्रकार से आपके साथ है। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने जीवी जैन डिग्री कॉजेल में स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कटिबद्ध है।