प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सोमवार को एक भयानक हादसा हो गया। जिसमे, एक तेज रफ़्तार टैंकर टैंपो पर पलट गया। जिससे टैंपो में सवार नौ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है।
सोमवार दोपहर प्रतापगढ़ से टेंपो सवारी भरकर जेठवारा की तरफ जा रहा था। सुखपालनगर से मोहनगंज के बीच पूरे रायजू विक्रमपुर के पास लालगंज की तरफ से गैस का टैंकर आ रहा था। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक ने दाईं तरफ कट मारा। तेज रफ्तार होने के कारण वह टेंपो से टकरा गया। टेंपो में सवार 16 लोगों में सात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
मौके पर मची रही चीख पुकार
घटना के बाद मौके पर हाहाकार मचा रहा। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त करने में पुलिस जुट गई है। अभी तक पांच मृतकों की पहचान की जा चुकी है। जिसमें अकबाल बहादुर सिंह पुत्र रामबरन सिंह (40) निवासी विक्रमपुर थाना लीलापुर, सतीश (35) पुत्र नेता निवासी भैरोपुर थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़, विमला (38) सतीश (40) आदि हैं।
टैंकर से होने लगा लीकेज
टैंपो को टक्कर मारने के बाद टैंकर के चालक ने अपना संतुलन खो दिया। जिसके कारण टैंकर भी सड़क के किनारे पलट गया। भारत पेट्रोलियम के टैंकर से लीकेज शुरू हो गई। इससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सड़क को खाली कार दिया।
हादसे पर सीएम योगी ने भी शोक व्यक्त किया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। डीएम प्रकाश चंद्र का कहना है, टैंकर के स्टेयरिंग में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आने के कारण बैलेंस बिगड़ गया, टेंपो से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।