बहराइच। अपराध सूचना शाखा टीम ने बहराइच रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के बाहर एक चाय स्टाल से रेलवे टिकटों के दलाल को पकड़ा है। उसके पास से आरक्षित रेलवे टिकट व आरक्षण मांग प्रपत्र व नकदी बरामद की गई है। इसको लेकर जांच के बाद केस दर्ज कर दलाल को जेल भेज दिया गया है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव शुक्ला, सिपाही अमित कुमार सिंह गोंडा और बहराइच आरपीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन के निकट जांच शुरू की। संयुक्त रूप से कार्यवाई में चाय की दुकान पर पहुंचे, तो वहां एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा मिला। रेलवे टिकट के बाबत पूछताछ करने पर सकपका गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह रेलवे टिकट तत्काल व सामान्य काउंटर से निकाले हैं। यात्रियों को देने के लिए यहां बैठा था। दो अदद रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट अपने दाहिने जेब से निकालकर दिया। उसकी पहचान देहात कोतवाली के जोशियापुरा निवासी सिद्धू श्रीवास्तव पुत्र शिशिर श्रीवास्तव के रूप में हुई।
बरामद टिकट के बारे में सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव शुक्ला ने बात की तो युवक ने बताया कि वह 400 से 500 रूपये से अधिक दर पर टिकट लेकर जरूरत मंद यात्रियों को अधिक रूपए लेकर बिक्री करता है। मौके पर रेलवे टिकटों की खरीद फरोख्त के बावत कोई भी अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।
रेल आरक्षित काउंटर टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी में एक पुराना इस्तेमाली सफेद रंग का कीपैड मोबाइल, 200 रुपये नकदी , तीन अदद आरक्षण मांग पत्र सादा मिला। गिरफ्तार आरोपी पर धारा 143 रेल अधिनियम सरकार केस पंजीकृत किया गया।