बहराइच। मोतीपुर रेंज में बुधवार को एक चार साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पिता मौके पर पहुंचा और बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड गया। करीब 5 मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष हुआ। इसके बाद तेंदुआ मौके से भाग गया। हमले में बच्ची और पिता घायल हुए हैं। वन विभाग ने 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी है।
सोमई गोढ़ी निवासी किसान मेवालाल ने बताया कि सुबह उनकी बेटी सुहानी आंगन में खेल रही थी। पत्नी घर का काम कर रही थी। मैं अंदर कमरे में काम कर रहा था। अचानक बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मैं दौड़कर आंगन में पहुंचा, तो देखा तेंदुआ बेटी को मुंह में दबाए हुए था। मैं बिना कुछ सोचे समझे तेंदुए के ऊपर कूद गया। इसके बाद बेटी तेंदुए के मुंह से छूट गई।
तेंदुआ ने मुझ पर भी हमला कर दिया
मेवालाल ने बताया कि तेंदुए ने मुझ पर भी हमला कर दिया। इस बीच मैंने पास में रखा डंडा किसी तरह से उठा लिया और तेंदुए को मारने लगा। भिड़ंत में तेंदुए ने उन पर कई बार हमला किया, लेकिन मैं डरा नहीं। लगभग 5 मिनट तक तेंदुआ ऐसे ही मुझ पर हमला करता रहा और मैं अपना बचाव करता रहा।
इसके बाद तेंदुआ खुद ही जंगल की ओर भाग गया। उसके बाद मैं और मेरी पत्नी बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा पहुंचा। वहां हमने बेटी का इलाज करवाया। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी एसके तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत हैं। मोतीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि एरिया में वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं ग्रामीणों को तेंदुए के हमले से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।