बहराइच। यदि कोई आपके परिवार में कोई दिव्यांग है और वह शादी करना चाहता है तो ये खबर आपके लिए ही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम ने बताया है कि विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी-विवाह पुरस्कार योजना के तहत दिव्यांग दम्पत्तियों को शादी करने पर पुरुस्कार से नवाज़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पुरूष के दिव्यांग होने पर 15 हजार एवं महिला के दिव्यांग होने पर 20 हजार अथवा पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 35 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा।
इच्छुक/पात्रता रखने वाले आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण-पत्र, सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, अधिवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेखों के साथ वेबासाइट upwd.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एके गौतम ने बताया कि किसी भी असुविधा हेतु मोबाइल नम्बर 8090919475 व 9616718590 पर सम्पर्क किया जा सकता है।