बहराइच। डीएम माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को मिहींपुरवा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सभाराज, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कंचन राम के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करा दिया जाए।
इस अवसर पर टेड़िया चहलवा निवासी चम्पत द्वारा खाद्यान्न वितरण, गंगापुर निवासिनी गुलाची ने राशन कार्ड न मिलने, गौरा पिपरा निवासी आनन्द कुमार व ग्राम कुड़वा निवासिनी माया ने ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न प्राप्त होने, मिहींपुरवा निवासी सीताराम ने बिलजी कनेक्शन दिलाये जाने, अयोध्या गांव निवासी जगन्नाथ ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, रायबोझा निवासिनी सुमित्रा देवी ने चकमार्ग से अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, ग्राम पेटरहा निवासी रिज़वान ने खलिहान की भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, मिहींपुरवा के जय प्रकाश ने कर्ज माफी योजना का लाभ दिलाये जाने तथा मिहींपुरवा निवासी संजय जायसवाल द्वारा पीडब्लूडी व सिंचाई विभाग का अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने जाने सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रकरणों की गुणवत्ता की जांच-परख उच्च स्तर पर की जाती है, इसलिए आवेदन-पत्रों की गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाए। इस समाधान दिवस में कुल 75 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 3 का निस्तारण मौके पर किया गया।