गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के एक कार्यक्रम में शनिवार को काफी हंगामा हुआ। सेल्फी लेने के चक्कर में दो प्रधान समर्थकों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ के पथराव के साथ ही कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी गईं।बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर भी पथराव किया गया।
बृजभूषण सिंह यहां गोंडा में कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बरबट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत के लिए सांसद जैसे ही मंच से नीचे उतरे तो सेल्फी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। एक पक्ष इब्राहिमपुर गांव के प्रधान फारूक खान और दूसरा पक्ष पूर्व प्रधान आफत अली का था। दोनों के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई। पहले लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और उसके बाद पथराव भी किया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
इस दौरान कार्यक्रम में भगदड़ गई। वहीं भाजपा सांसद का काफिला तो निकल चुका था लेकिन काफिले में पीछे वाहनों पर भी पथराव हुआ और सांसद किसी तरह से सकुशल वहां से निकल गए। दोनों पक्षों में जमकर हंगामा चलता रहा। वायरल वीडियो में दोनों गुट एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आ रहे हैं। हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने बृजभूषण सिंह को वहां से बचाकर निकाला।
कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक ने बताया, “गांव में सभी लोग सांसद के साथ फोटो लेना चाहते थे। कार्यक्रम के बाद मंच के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। हम लोग तो पीछे ही रह गए थे। फोटो लेने के लिए काफी लोग मंच पर चढ़ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की होने लगी।उसके बाद तो पूरे कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। लोग वहां रखी कुर्सियों को फेंकने लगे तो कोई पत्थर फेंकने लगा। सभी लोग बहुत मुश्किल से बचते हुए वहां से भागे हैं। किसी तरह से पुलिस ने सांसद को मंच से हटाया और बचाव करते हुए लेकर चली गई।