ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी के बाहर लगे नारियल पानी दुकानदार का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में नारियल पानी के ऊपर छिड़काव करने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था, वह पास में बह रहे गंदी नाली के पानी डाला जा रहा था हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
यह वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के पास का है। आरोपी यहीं पर ठेला लगाकर नारियल पानी बेचा करता है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नारियल पानी बेचने वाला युवक मग में नाली से पानी लेता है और उसके बाद बेचने के लिए रखे हुए नारियल के ऊपर उसी पानी से छिड़काव कर देता है। कुछ लोगों ने यह वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 270 तथा 504 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने जब आरोपी समीर पुत्र यामीन से पूछताछ की तो उसने इस कृत्य के पीछे अजीबोगरीब कारण बताया।
समीर ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे का समय था। धूप बहुत तेज हो रही थी। लोग नारियल पानी पीने आ रहे थे तो शिकायत कर रहे थे कि पानी काफी गरम है ऐसे में स्वाद नहीं आ रहा है। लोगों के जाने के बाद मैंने नारियलों को ठंडा करने के लिये ही पास में बह रहे नाले का पानी डिब्बे में भरा और नारियलों पर छिड़क दिया। सोचा नारियल थोड़ा ठंडे हो जाएंगे ताे बिक्री बढ़ जाएगी।