लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में मंगलवार को रिटायर्ड डीजी दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली है। आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें डिप्रेशन की वजह से जान देने की बात लिखी हुई है।
दिनेश शर्मा पत्नी लखनऊ विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर नीता शर्मा, बेटे अरंजय के साथ विशाल खंड-2 में रहते थे। उनकी बेटी नीदरलैंड में है। दिनेश शर्मा 1975 बैच के IPS अधिकारी थें। पुलिस में नौकरी के दौरान कई अहम पदों पर तैनात रहें। सुबह के वक्त दिनेश कुमार शर्मा के कमरे से अचानक गोली चलने की तेज आवाज सामने आई। इसके बाद परिजन उनके कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ पाया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
‘मैं अपनी ताकत और स्वास्थ्य खो रहा हूं’
दिनेश ने सुसाइड नोट में लिखा-मैं सुसाइड कर रहा हूं। मैं एंग्जाइटी से परेशान हूं। मैं अपनी ताकत और स्वास्थ्य खो रहा हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है…। पूरा नोट अंग्रेजी में लिखा है। आखिरी में उन्होंने अपना नाम व तारीख भी लिखी। नोट के ऊपर ही पेन रख दिया। नोट को भी फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में लिया है। नोट के जरिये पता चलता है कि वह बीमारी से परेशान थे। इस वजह से डिप्रेशन में थे। कुछ समय से वह अधिक बीमार थे।
बेटी आएगी तब होगा अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारीजनों ने शव को सहारा अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिनेश की बेटी नीदरलैंड में है। उसको घटना की सूचना दी गई है। उसके आने पर बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।