बहराइच। नानपारा- रुपईडीहा मार्ग पर हाडा बसेहरी गांव के निकट गुरुवार दोपहर स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने तेज भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही स्कॉर्पियो में आग लग गई। इससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए, जिसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी पंकज (26), शिवम (25) और सत्यम (24) तीनों गहरे दोस्त थे। पंकज अपने मित्र सत्यम और शिवम के साथ एक बाइक से गुरुवार को रूपईडीहा के लिए रवाना हुए। तीनों नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के हाडा बसहरी गांव के पास पहुंचे। तभी रुपईडीहा की ओर से आ रही स्कार्पियो से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक के स्कॉर्पियो वाहन में घुसते ही आग लग गई। आग लगने से सत्यम और शिवम की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के वक्त जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी नानपारा रुपैया से लौट रहे थे, उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
कोतवाल हेमंत कुमार ने बताया कि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य नानपारा भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम हाउसे भिजवाया गया। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। हादसे में स्कार्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार बाल-बाल बच गए।