बाराबंकी। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के द्वारा मेडल गंगा में बहा देने की चेतावनी पर पलटवार किया है। कैसरगंज से भाजपा सांसद ने बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं।
भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण ने आज रामनगर क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में जनसभा की। भाजपा सांसद ने कहा कि चार महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।
सांसद ने कहा, “इस इमोशनल ड्रामा से कुछ नहीं होगा। आज इस तरह के आरोप से कोई भी सुरक्षित नहीं है। इन खिलाड़ियों को मैं कोई दोष नहीं दूंगा। इनकी कामयाबी में मेरा खून पसीना लगा है। सभी खिलाड़ी मेरे बच्चे की तरह हैं। कुछ दिनों पहले तक यही मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे।”
मैंने दिन रात कुश्ती को जिया है
बृजभूषण ने कहा, “जब मैंने कुश्ती को संभाला था उस समय भारत दुनिया में 20वें स्थान पर हुआ करता था। आज मेरी मेहनत के बाद दुनिया की बेस्ट पांच कुश्ती टीमों में भारत का नाम शामिल है। मैंने दिन रात कुश्ती को जिया है। सात में से पांच ओलंपिक मेडल मेरे कार्यकाल में भारत आए हैं।”
नार्को टेस्ट को लेकर पहले भी पहलवानों को घेर चुके हैं बृजभूषण
इससे पहले सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया के “सिर झुकाने और सिर काटने वाले” बयान पर भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा था, “बजरंग पूनिया सिर काटने की बात करते हैं। यह उनकी नहीं, किसी और की भाषा है। क्या कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और किसान नेता सिर काटने की भाषा का समर्थन करते हैं”? नार्को टेस्ट की मांग को लेकर भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों को घेर चुके हैं।
उन्होंने कहा था कि मैं तो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले सभी खिलाड़ियों को नार्को टेस्ट हो। ये मामला जितनी जल्दी खत्म हो उतना अच्छा है। देश भी यही चाहता है। पहले सांसद बृजभूषण ने अपने साथ केवल विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का टेस्ट करवाने की बात कही थी। उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। बाद में उन्होंने सभी का टेस्ट करवाने की बात कही। वहीं बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने स्वीकार कर लिया था। बजरंग पूनिया ने कहा था कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं। हम भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच्चाई सबके सामने आए।