पयागपुर(बहराइच)। कस्बे में संचालित अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में सीज कर दिया है। अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पिपरा शिवदहा गांव की एक गर्भवती महिला का इलाज कराने परिवार के लोग गए। यहां पर डॉक्टर ने खून की कमी बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला के पति से कोई दलाल मिल गया। वह बेहतर इलाज का झांसा देकर कस्बे में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल ले गया। यहां पर महिला का जांच और डिलीवरी हुई। अल्ट्रासाउंड जांच तेजस डायग्नोस्टिक सेंटर पर हुई थी।
सीएचसी अधीक्षक से की गई शिकायत
इसकी शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की गई। सीएचसी अधीक्षक ने स्वास्थ्य टीम को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. थानेदार सिंह ने बताया कि शिकायत पर जांच की गई तो अल्ट्रासाउंड का कोई कागज नहीं मिला।
अल्ट्रासाउंड सेंटर पूरी तरह से अवैध था
बताया कि अल्ट्रासाउंड पूरी तरह से अवैध मिला। जिस पर उसे पुलिस की मौजूदगी में सीज कर दिया गया है। अधीक्षक ने बताया कि जिस प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी हुआ है। उसके संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नोटिस चस्पा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जवाब न मिलने पर अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।