मिहींपुरवा। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक दुकान में धावा बोलकर करीब 40 हजार रूपये व सामान का भारी नुकसान करके चले गये। चोरों ने बीती रात हो रही मूसलाधार बारिश का फायदा उठाया और बड़ी आसानी से दुकान के पीछे रास्ते से घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार ने मोतीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
मिहींपुरवा कस्बा स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रईस अहमद की वर्षों पुरानी दुकान है। रविवार को बारिश काफी तेज़ हो रही थी इसलिए रईस जल्दी ही दुकान बंदकर घर चले गये। बीती देर रात करीब 12 बजे के बाद कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए। पहले छत में लगी लोहे की सरिया को तोड़ा उसके बाद मेन दरवाजा तोड़कर दुकान के मेन काउंटर की तरफ चले गये। यहाँ गल्ले में रखे करीब 40 हजार के फुटकर पैसे चोरी किये और दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर कर फरार हो गये। सोमवार सुबह वारदात की भनक जब पड़ोसी दुकानदार को लगी तब उसने रईस अहमद को फोन कर दुकान में चोरी होने की सूचना दी। रईस अहमद ने जब दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और गल्ले से फुटकर पैसे गायब थे। रईस अहमद की पुत्र जावेद ने बताया कि पिछले एक वर्षों में यह दूसरी चोरी है। इसके पहले भी चोर कुछ इसी तरह दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। वारदात के बाद छत खुली रहने से चोरी के साथ दुकान में रखे सामान का भी भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जाँच शुरु कर दी है।