मिहींपुरवा। ब्लॉक मिहींपुरवा के ग्राम-आम्बा में उद्यान विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आयोजित 100 कृषकों के एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री डॉ आनन्द कुमार गौड़ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आनंद गौड़ ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद अन्तर्गत कृषि कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्राम आम्बा का चयन किया गया जिससे इस क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नीति आयोग का गठन कर पूरे देश का सर्वे कराकर सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से अति पिछड़े जनपदों का चयन किया है।
उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि की नवीनतम् तकनीक की जानकारी देकर ग्रामवासियों का कृषि के क्षेत्र में चैमुखी विकास कर आत्मस्वावलम्बी बनाया जायेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि कृषि में नवीनतम् तकनीकी अपनाकर ही किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है।
योजना प्रभारी आरके वर्मा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित औद्यानिक विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग द्वारा कृषकों के कल्याण हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत फल, फूल, शाकभाजी/मसाला और संरक्षित खेती के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत लघु सीमान्त किसानों को 90 प्रतिशत एवं अन्य किसानों 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिक डॉ ओपी वर्मा द्वारा उपस्थित कृषकों को बताया गया कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन कार्यक्रम कराए जायेंगे। रेनू आर्या ने किसानों को किचन गार्डेन व पोषक वाटिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर मानवेन्द्र प्रताप सिंह, कल्याण सिंह व प्रगतिशील कृषक जेके सुखिया सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।