मिहींपुरवा(बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की सदर रेंज में रविवार दोपहर हाथियों ने एक युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज के बीट संख्या एक से होकर भरथापुर गांव का रास्ता जाता है। सुजौली थाने के भरथापुर गांव निवासी 26 वर्षीय पंकज उर्फ छोटेलाल पुत्र जगन्नाथ जंगल के इसी रास्ते नेपाल धान कुटाने गया था। धान कुटवाने के बाद दोपहर वह घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे हाथियों के एक झुंड ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। गुस्साए हाथियों ने उसे सूंड में फंसा कर बहुत पटका और पैरों से कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीण समूह में निकले। कतर्निया के रेंजर रामकुमार व उनकी टीम के अलावा सुजौली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पंकज की क्षत विछत लाश बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर डीएफओ आकाशदीप बधावन ने रेंजर कतर्निया रामकुमार से घटना की जानकारी ली। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। आकाशदीप वधावन ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का वादा किया है।