लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधानसभा में सरकार को जमकर घेरा। सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कई मुद्दे उठाए। भाषण के अंत में अखिलेश ने सीएम योगी को इकाना स्टेडियम में मैच खेलने आने का चैलेंज दिया। अखिलेश ने यह भी कहा कि सीएम योगी जितनी बॉल फेकेंगे, मैं हर गेंद पर छक्का मारूंगा।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि एक तो कोई स्टेडियम नहीं बनाया, इन्हें शपथ लेनी होती है तो सपा के बने स्टेडियम में जाते हैं, ओलंपियंस को सम्मान देना है तो भी सपा के स्टेडियम में जाते हैं, हाथ हिलाकर मैच देखने चले गए तो जनता को लगा कि वह जनता को बता रहे हैं कि उन्होंने स्टेडियम बनाया है। संबोधन के आखिर में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं नेता सदन के खेल के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता।
इसके तुरंत बाद उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा, “एक दिन क्रिकेट का मैच इकाना स्टेडियम में हो जाए। नेता सदन देखते हैं कितने टप्पे के बाद बॉल पर बैट मारते हैं और मैं आपको बता दूं कि नेता सदन जितनी बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मैं मारूंगा।” हालांकि, इस चुटकी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराते नजर आए।
कोई नहीं देखता फुटबॉल का मैच अकेला
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के शुरुआत में भी खेल को लेकर चुटकी ली थी। उन्होंने शुरुआत में कहा, “वैसे हमारे नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी लगते हैं मुझे। अभी कुछ दिन पहले पूरी दुनिया के लोग टीवी के सामने बैठे थे और दुनिया के लोग एक खेल को देख रहे थे। मैंने खेल किसी को अकेले देखते हुए नहीं देखा। हमारे नेता सदन टीवी के सामने अकेले बैठकर एक खेल देख रहे थे। मैं नेता सदन को बताना चाहता हूं कि फुटबॉल का मैच अकेला नहीं देखते। फुटबॉल का मैच ज्यादातर लोग एक ग्रुप में बैठकर देखते हैं और जिस टीम को सपोर्ट करते हैं उसकी ड्रेस पहनकर बैठते हैं। मुझे नहीं पता आप किस टीम को सपोर्ट कर रहे थे।”