बहराइच। मिहींपुरवा तहसील के जंगल से घिरे सुजौली को बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने रोडवेज बसों की सौगात दी है। सांसद अक्षवरलाल गोंड ने गुरुवार को बिछिया से रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर बलिया व देवरिया के लिए रवाना किया। बसों का संचालन शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से बिछिया लगा हुआ है। बिछिया, सुजौली में अधिकांश लोग पूर्वी क्षेत्र के हैं। इन लोगों का बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर बस्ती अक्सर आना-जाना लगा रहता है, लेकिन परिवहन की सुविधा न होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही थी। इस समस्या से निजात को लेकर लंबे समय से लोग बिछिया से पूर्वांचल के लिए रोडवेज बसों के संचालन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री से मुलाकात भी की थी। सांसद ने गुरुवार को बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पहली बस सुबह 11 बजे बहराइच से चलकर दो बजे सुजौली पहुंचेगी। इसके पश्चात सुजौली से बस 3 बजे बिछिया मिहिपुरवा, नानपारा, बहराइच से गोंडा, अयोध्या होते हुए बलिया पहुंचेगी। दूसरी बस बहराइच से 12 बजे निकल कर 3 बजे सुजौली पहुंचेगी। इसके पश्चात 4 बजे सुजौली से बस बिछिया मिहिपुरवा, नानपारा, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया होते हुए सलेमपुर पहुंचेगी। इन बसों के संचालन से वन निवासियों को पूर्वांचल की ओर जाने- आने की सुविधा होगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार ने कहा कि दो बसों का संचालन शुरू किया गया है। एक देवरिया व दूसरी बलिया जाएगी। इस दौरान राजेश गुप्ता, संजीव गौड़, प्रमोद कुमार आर्य, जितेंद्र तिवारी अमित पांडे, हरिशंकर तिवारी, विश्वजीत मौर्य पंजाब सिंह आदि लोग मौजूद रहे।