अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाए गए हैं। लोग कांवड़ियों के लिए दूध, केला, पेठा, दवा और पानी से उनकी सेवा कर रहे हैं। इस बीच अलीगढ़ में कांवड़ियों को बीयर बांटने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक रोड पर रखकर कांवड़ियों को एक-एक बीयर की केन दे रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह वीडियो क्वारसी थाना इलाके की रामघाट रोड पर गांधी अस्पताल के बाहर का बताया जा रहा है। बेहद व्यस्त ट्रैफिक के बीच कांवड़िए गुजर रहे हैं। युवक हर कांवड़ियां से बीयर की कैन लेने की गुजारिश करता दिख रहा है। युवक बीयर कैन ठीक इसी अंदाज में बांट रहा है जैसे किसी आयोजन में पानी के गिलास सड़क पर जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए बांटे जाते हैं।
इस दौरान ज्यादातर कांवड़ियों ने बीयर लेने से इनकार किया और वहां से गुजर गए। लेकिन एक-दो कांवड़ियां ने उससे बीयर कैन ले ली, ऐसे कांवड़ियों के युवक ने पैर भी छुए। युवक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हडकंप मच गया।
सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने भी कार्रवाई की है। स्थानीय विक्रेता के खिलाफ एक्शन लिया गया है, आखिर इतनी मात्रा में बियर कैसे बेच दी गई। साथ ही थाना क्वारसी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में पुलिस ने मोटरसाइकिल और 14 केन बीयर बरामद की है।