बहराइच। शनिवार को महाशिव रात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें गंदगी का अंबार दिखा। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने डीएम तिराहा, पानी टंकी तिराहा, स्टेडियम, गुरूनानक चैक, महार्षि बालार्क चिकित्सालय डिगिहा तिराहा, छावनी चैराहा, घंटाघर, पीपल तिराहा इत्यादि का सघन निरीक्षण करते हुए मौके पर ही नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व नगर पालिका परिषद बहराइच के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण नगर विशेषकर महाशिव रात्रि के पर्व के दृष्टिगत सिद्धनाथ पीठ सहित अन्य मन्दिरों एवं शिवालयों के रास्तों एवं परिसरों तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
डीएम डॉ. चन्द्र ने नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया कि सड़कों के किनारे रेहड़ी लगाने वालों को व दुकानदारों को निर्देशित करें कि वे नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए डस्टबीन अवश्य रखें। डीएम ने यह भी कहा कि ठेला व रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वालों को नियमानुसार नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाए।
डीएम डॉ. चन्द्र ने नगर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में डे-बाई-डे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंंगी।
मन्दिरों एवं शिवालयों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से डीएम डॉ. चन्द्र ने सिद्धनाथ मन्दिर पहुंचकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज से पर्व के सम्बन्ध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। गिरी जी महाराज ने मन्दिर पहुंचे डीएम, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व अन्य का अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।