बहराइच। प्रदेश में नाम बदलने को लेकर राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई हैं। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर जनपद बहराइच का नाम बदलने की मांग कर दी है।
ओमप्रकाश राजभर ने अपने पत्र में लिखा है कि महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांता सलार गाजी का वध करने राष्ट्र की रक्षा की थी जिस वजह से भारत देश बचा हुआ है। महाराज के कार्यों के द्रष्टिगत उनकी कर्मस्थली बहराइच का नाम बदला जाए। इस सम्बन्ध में जब पार्टी के महासचिव अरुण राजभर से सुभासपा प्रमुख द्वारा उठाए गए इस मांग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे पार्टी के नेता के साथ ही हमारी भी मांग है कि गाजीपुर और बहराइच का नाम बदलकर हमारे महापुरुषों के नाम पर रखा जाए।
उन्होंने कहा कि फिरोजशाह तुगलक ने अपने साथी सैयद सलार गाजी के नाम पर गाजीपुर कर दिया था जोकि विश्वामित्र जी का नगर था। इसलिए सरकार मुगलों के अत्याचार और गुलामी के प्रतीक को खत्म करने का काम करें। बहराइच का भी नाम बदल कर महान राजा सुहेलदेव राजभर के नाम पर सुहेलदेव राजभर नगर करें।