बहराइच। नवाबगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर मार्ग पर शुक्रवार को आमने सामने दो बाईकों की भिड़ंत में हो गयी जिसमे तीन लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तिलक के मिर्जा फांटा निवासी 12 वर्षीय आसीन पुत्र जब्बार, 15 वर्षीय गोलू उर्फ अफरोज पुत्र मोल्हे जुमे की नमाज पढ़ने के लिए शुक्रवार दोपहर एक बजे पिरबितनी जा रहे थे। बसंतपुर कालिका के मजरा ढोड़े गांव निवासी 20 वर्षीय नन्के पुत्र राम भरोसे, 21 वर्षीय श्रवण कुमार यादव पुत्र मुरारी यादव नवाबगंज शंकरपुर मार्ग पर शंकरपुर की तरफ से अपने गांव ढोड़े गांव आ रहे थे। ढोड़े गांव के करीब ही नहर पुलिया के पास दोनों बाइकों में आमने- सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार चारों युवक मार्ग के नीचे गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से युवकों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. डीबी सिंह ने श्रवण यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों गम्भीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।