लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया। 11 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
संजीव सुमन एसपी लखीमपुरी खीरी को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है। गणेश प्रसाद साहा डीसीपी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट को एसपी लखीमपुर बनाया गया है। बीबीजीटीएस मूर्ति एसपी कासगंज को एसपी कानपुर देहात की जिम्मेदारी दी गई है। सौरभ दीक्षित डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट को अब एसपी कासगंज का दायित्व सौंपा गया है। दीपक भुकर एसपी हापुड़ को डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर भेजा गया है। विनोद कुमार उप सेनानायक 34वी बटालियन वाराणसी को एसपी बनारकर मैनपुरी भेजा गया है। इराज राजा डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट को जालौन का पुलिस कप्तान बना दिया गया है। सोनम कुमार एसपी संतकबीरनगर को आगरा कमिश्नरेट मे डीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह अभिषेक वर्मा डीसीपी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट को एसपी हापुड़ बनाया गया है। संजय कुमार एसपी यूपी विशेष सुरक्षा बटालियन को एसएसपी इटावा बनाया गया है। सत्यजीत कुमार गुप्ता डीसीपी आगरा कमिश्नरेट को संतकबीरनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है। केशव कुमार एसपीआए मेरठ को एसी बलरामपुर बना दिया गया है। प्राची सिंह डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट को एसपी श्रावस्ती की जिम्मेदारी मिली है।
राजेश कुमार सक्सेना एसपी बलरामपुर को सेनानायक 25वीं बटालियन रायबरेली भेजा गया है। हेमंत कुटियाल मुख्यालय डीजीपी से एसपी विशेष सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है। अरविंद कुमार मौर्य एडिशनल एसपी फतेहपुर को मेरठ का एसपीआरए बनाया गया है।विनीत जायसवाल एसएसपी मुजफ्फरनगर को प्रतीक्षारत किया गया है। सुनीति एसपी कानपुर देहात को भी प्रतीक्षारत रखा गया है। रवि कुमार एसपी जालौन को गाजियाबाद कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर भेजा गया है।