बहराइच। रिसिया रेलवे स्टेशन पर एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आ जाने के मामले में शुरुआती जांच में लापरवाही उजागर होने पर स्टेशन अधीक्षक समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है। तीन सदस्यीय मंडलीय टीम ने जांच शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह बहराइच से चलकर मेलानी जाने वाली ट्रेन 05361 रवाना हुई। उधर रुपईडीहा से बहराइच के लिए ट्रेन 05360 रवाना हुई। जब दोनों ट्रेन रिसिया रेलवे स्टेशन पहुंच रही थीं तो देखा कि दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ रही हैं। यह देख दोनों ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हॉर्न बजाकर अलर्ट करके दूरी बनाते हुए गाड़ी को रोक लिया। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। एक ही पटरी पर दो ट्रेनें देख यात्री भी परेशान हो गये। लगभग दो घंटे तक ट्रेन एक ही ट्रैक पर खड़ी रहीं। काफी जद्दोजहद के बाद बहराइच की ट्रेन को वापस कर ट्रैक बहाल किया गया।
इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे ने कड़ा संज्ञान लिया। जनसपंर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्टेशन अधीक्षक, यातायात निरीक्षक व प्वाइंट्समैन को निलंबित कर दिया गया है। तीन सदस्यीय मंडलीय टीम जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।