बहराइच। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किए जा रहे है। इसके अलावा ठंढ़ बढ़ने पर अवकाश का समय भी आगे बढ़ाया जा रहा है। इन सबके बीच बहराइच में एक साल के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गयी, बाद में बीसएसए ने पत्र को सही कराया, लेकिन तब तक पहले का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी निर्देश में मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों को 31 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2023 तक विद्यालय बंद रखने के निर्देश दे दिए गए। खास बात ये है कि इस आदेश पत्र पर बहराइच के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हस्ताक्षर भी नजर आ रहा है।
मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी से बात की गई।उन्होंने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया। शीतकालीन अवकाश के लिये दूसरा आदेश पत्र विभाग द्वारा निर्गत करा दिया गया है। जिसमे 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।