बहराइच। शहर के गल्ला व्यापारी के यहां हथियारों से लैस बदमाशों ने रविवार रात गल्ला व्यापारी और उसके कर्मी की कनपटी पर बंदूक लगाकर रंगदारी मांगी। छत से आए पुत्र को भी बंधक बना लिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खुलासे के लिए तीन टीम गठित की गई हैं।
कोतवाली देहात के शिव नगर मोहल्ला में गोंडा रोड पर गल्ला व्यापारी आलोक कुमार बथवाल की थोक दुकान है। व्यापारी नानपारा निवासी अपने कर्मी अमित पुत्र पवन कुमार के साथ बैठा था। रविवार रात पांच बदमाश पहुंच गए। सभी ने व्यापारी और उसके कर्मी को बंधक बना लिया। दोनों को दुकान में ही बंद कर दी। इसके बाद रंगदारी मांगने लगे।
व्यापारी ने अवकाश का दिन होने और सन्नाटा होने की बात कही। इस पर सभी बंदूक लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान गल्ला व्यापारी का पुत्र आ गया। उसे भी सभी ने बंधक बनाकर रंगदारी मांगी। इसी बीच बाहर से कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो बदमाश भगा खड़े हुए। बदमाशों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी व्यापारी ने पुलिस को दी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच की
जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर, देहात और दरगाह थाने की पुलिस के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच की। व्यापारी और कर्मचारी का बयान दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।