चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में पुलिस-प्रशासन की टीम ने बुधवार को 58 लाख रुपये की देसी और विदेशी शराब नष्ट की। शराब से भरी बोतलों पर रोड रोलर चला दिया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ ही दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
सैयदराजा थाना पुलिस ने पिछले दो साल में अभियान चलाकर काफी मात्रा में बिहार जा रही शराब की खेप को पकड़ा था। इसमें ट्रक,कार, दो पहिया वाहन भी शामिल रहा। इस दौरान पुलिस ने 58 लाख रुपये मूल्य का 10806 लीटर अंग्रेज़ी तथा 2587 लीटर देशी शराब बरामद किया था। वही लगातार शराब बरामदगी से अब जगह का अभाव हो गया था। इसका मामला सीजेएम न्यायालय में पहुंचा।
इस क्रम में न्यायालय के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बंगाली, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, वरिष्ठ लिपिक सीजेएम न्यायालय रऊफ तथा कोतवाल शेषधर पांडेय पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे। जिसके बाद थाने के पीछे राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के बंद पड़े सर्विस रोड पर शराब की बोतलों को रखा गया फिर रोड रोलर चला कर नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही सभी शराब की खाली बोतलों को गड्ढा खोद उसमें दफन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 114 मुकदमे में शामिल शराब को नष्ट करने के लिए कोर्ट से मंजूरी मिली थी। ऐसे में उसे नष्ट करने के दौरान न्यायिक अधिकारी, आबकारी विभाग और पुलिस के अफसरों की मौजूदगी रही। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते तस्करों से बरामद बड़े पैमाने पर शराब को नष्ट किया गया है।