बहराइच। मिहींपुरवा में मवेशी चराने गयी बालिका को बाघ ने मार डाला। बाघ बालिका को जबड़े में दबाकर दौड़ता रहा। कुछ ही देर में बालिका की मौत हो गई। बालिका का शव देखकर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगनिया निवासी तोताराम चौहान की लगभग 12 वर्षीय पुत्री अंजनी शुक्रवार की दोपहर को मवेशी चराने सरयू नहर के समीप गई थी। इस दौरान करीबन साढ़े 4 बजे जंगल से निकले बाघ ने अंजनी पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ जबड़े में दबाकर बालिका को जंगल में उठा ले गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ ने जुट गई। जोगनिया ग्राम प्रधान रईस खान द्वारा घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस और वन विभाग को दी गई।
घटना की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चकिया वन विभाग टीम, मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रामपाल सिपाही सहित मोतीपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने 700 मीटर अंदर जंगल में बालिका का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।