बहराइच। जनपद में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। शुक्रवार को दो सांड लड़ाई करते हुए एक स्कूल में घुस गए। जिसमे सात छात्र घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद परिजनों ने लखनऊ बहराइच हाईवे जाम कर दिया है। बाद में पुलिस ने पहुँचकर जाम खुलवाया।
तेजवापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मरौचा द्वितीय में शुक्रवार को छात्र और छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। सुबह 11 बजे दो सांड आपस में लड़ते हुए विद्यालय परिसर में पहुंच गए। सांड आपस में लड़ाई करते हुए छात्रों के क्लास की तरफ बढ़े। सांड के हमले को लेकर स्कूल में भगदड़ मच गई। हमले को देख प्रधानाचार्य अपर्णा बाजपेई और अन्य शिक्षकों ने छात्रों को बचाते हुए डंडे से प्रहार किया। सांड को बाहर किया गया। सूचना देने पर भी जब कोई अफसर नहीं पहुंचा, तो नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे के दोनों ओर अनेकों वाहन जाम में फंस गए।
जाम लगने की खबर मिलते ही एसएचओ फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गए, तेजवापुर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिजनों की मदद से घायल बालकों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। सांड के हमले में छात्र रोहित सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी अघरवा, हेतराम पुत्र मेवालाल निवासी गडरियनपुरवा, हिमांशी पुत्री अरविंद, सौरभ पुत्र ननकऊ, कामिनी पुत्री जगदीश यादव, पवन पुत्र राम विनायक और विशाल पुत्र ओमकार घायल हुए हैं।
वहीं एसएचओ के समझाने पर नाराज ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को जर्जर विद्यालय के छात्र -छात्राओं को नए भवन निर्माण तक कंपोजिट विद्यालय में शिक्षण कार्य की सहमति दिए जाने पर जाम समाप्त हो गया। जिससे लगभग आधा घंटे बाद हाईवे पर आवागमन बहाल हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सात छात्र घायल हुए हैं। सभी की हालत स्थिर है।