बहराइच। विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम मटेरा निवासी रामभवन पुत्र प्रभू ने 23 मई को अपने प्रार्थना-पत्र में जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना में गम्भीर अनियमितता के लिए अवगत कराया था। इस सम्बन्ध में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्तुत की गयी जांच रिपोर्ट से पता चला कि छोटे पुत्र बसन्त को वर्ष 2014-15 व वर्ष 2017-18 में 2 बार आवास आवंटन किया गया है।
जाँच में भी पाया गया कि वर्ष 2014-15 में आवास के लिए प्राप्त धनराशि का उपयोग छोटे द्वारा अपने पुत्र भुसैली की बीमारी के इलाज में किया गया जिसके कारण उन्होंने आवास नहीं बनवाया। इसके बाद वर्ष 2017-18 में आवास आवंटन हुआ। जिससे अब उनके द्वारा अपने आवास के अगल-बगल दो और आवास अपने बेटों को दिए गये है। जाँच के दौरान यह भी पाया कि स्वयं शिकायतकर्ता रामभवन पुत्र प्रभू को भी वर्ष 2004-2005 के बीच इंदिरा आवास योजना के तहत आवास दिया गया था जिससे उन्होंने छत स्तर तक ही निर्माण किया है। इतने वर्ष बाद भी इनके द्वारा छत नहीं डाली गयी है, इनका आवास भी पूर्ण नहीं है।
जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की है कि आवास योजनान्तर्गत गलत चयन करने वाले, आवास पूर्ण न कराने, सतत् प्रभावी अनुश्रवण न करने, शासकीय धन का दुरूपयोग करने व शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में शिथिलता बरतने के लिए समस्त उत्तरदायी व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।