नानपारा। ग्राम पंचायत छोटा भुलौरा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत को लेकर विकासखंड ब्लहा पर प्रदर्शन किया। लाभार्थियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री आवास में चयनित लाभार्थियों की जांच कराए जाने की मांग की है। इसके अलावा प्रधान द्वारा आवास के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की भी जांच की मांग की है।
विकासखंड बलहा के ग्राम छोटा भुलौरा निवासी दीपक श्रीवास्तव ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र में मांग की गई कि प्रधानमंत्री आवास में बरती जा रही अनियमितताओं को संज्ञान में लिया जाये। लेकिन विकासखंड बलहा में कार्यरत सुनील वर्मा जेई ,अजय कुमार, विमल श्रीवास्तव एडीओ आदि ने जांच के नाम पर कागजी लीपापोती कर दी साथ ही ग्राम वासियों से कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान का तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। आरोप है कि अधिकारियों ने ग्राम प्रधान का पक्ष लेते हुए कहा शिकायत बंद कर दो। इसी वजह से ग्रामवासियों मे रोष व्याप्त है। लोगों ने जनहित में प्रशासन व शासन हित में किसी अन्य विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने तथा फर्जी जांच वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस दौरान कोयली, मुन्नी देवी, दीपक श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे।