नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बदमाशों ने कुत्ता हासिल करने के लिए एक युवक के अपहरण कर लिया। कुत्ते के मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बाद में पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाया तो अपहरणकर्ता पीड़ित युवक को अलीगढ़ सीमा पर छोड़कर फरार हो गए।
ग्रेटर नोएडा की यूनिटेक होरिजन सोसाइटी निवासी शुभम प्रताप ने बताया कि सेक्टर अल्फा-2 में उनका मकान है। यहां उन्होंने डोगो अर्जेंटीना नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है, इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है। यहां उनका ममेरा भाई राहुल भी रहता है। शुभम ने बताया कि बुधवार सुबह राहुल घर पर था, तभी अलीगढ़ के तीन युवक विशाल, ललित और मोंटी उनके घर आए। विशाल का भाई पुनीत भी शुभम के घर में किराये पर रहता है।
शुभम ने बताया कि विशाल को उनका कुत्ता पसंद आ गया। उसने राहुल से कुत्ता ले जाने की बात की लेकिन राहुल ने मना कर दिया। इसे लेकर विशाल और उसके साथी राहुल को अगवा कर ले गए। अपहरण के बाद पुनीत भी मकान छोड़कर भाग गया।
अपहरण के कुछ देर बाद फोन आया कि कुत्ते को दे जाओ और राहुल को ले जाओ। ऐसा नहीं किया तो राहुल को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस द्वारा कई बार कॉल करने पर आरोपियों ने शाम के समय राहुल को अलीगढ़ सीमा पर दशरथपुर गांव के पास जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गए।
राहुल ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ 2 घंटे मारपीट की है। वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे ग्रेटर नोएडा के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलले के बाद पुलिस ने पुनीत और एक अन्य को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।