बहराइच। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की भाभी के साथ बहराइच मेडिकल कॉलेज में हुई लापरवाही को लेकर योगी सरकार और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। आम आदमी अब सरकारी अस्पतालों में जाने से डरने लगा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि महसी विधायक अपनी भाभी को दिल का दौरा पड़ने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए गए थे। वहां एक घंटे तक स्वास्थ्य कर्मी इंजेक्शन तक नहीं लगा सके। काफी मशक्कत के बाद बाहर से किसी को बुलाकर इंजेक्शन लगवाया गया, तब जाकर इलाज करवाया जा सका। जब सत्ता दल के विधायक की सुनवाई नहीं हो रही है तो आम आदमी का क्या होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में गंभीर मरीजों के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा, प्रसूताओं के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। एक रुपए की पर्ची पर मुफ्त इलाज और दवाइयों की व्यवस्था थी। गंभीर और असाध्य रोगों कैंसर, दिल, किडनी, और लीवर के इलाज की मुफ्त व्यवस्था थी। भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावों और विज्ञापनों से प्रचार कर प्रदेश की बदहाल व्यवस्था को छुपा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अस्पतालों में अराजकता की स्थिति है। न इलाज मिल रहा है और न दवा। मरीजों और तीमारदारों के साथ अभद्रता आम बात हो गई है। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों पर मंत्री की छापेमारी का कहीं कोई असर पड़ना ही नहीं था।
क्या है मामला?
महसी विधायक सुरेश्वर सिंह की भाभी एवं ब्लॉक प्रमुख कृष्णावती को बुधवार रात को बहराइच मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में हार्ट अटैक पड़ने पर लाया गया था। एक घंटे तक इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी न तो इंजेक्शन लगा सके और न ही जांच के लिए ब्लॅड सैंपल ले सके। यहां दवाएं न होने पर उन्हें बाहर से खरीदनी पड़ी। एक चिकित्सक को छोड़कर अन्य चिकित्साकर्मी ड्यूटी पर नहीं थे।
इस पर अस्पताल पहुंचे विधायक ने गंभीर आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों का कॉकस बना हुआ है जिसमें डॉ. केके वर्मा और आशीष अग्रवाल शामिल हैं, जो एक-एक करोड़ के इंजेक्शन की खरीददारी कर रहे हैं जो गैरजरूरी हैं। ये कहां खपाए जाते हैं ये भी पता नहीं। जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध नहीं होती हैं। कहा कि इलाज की जहमत न उठानी पड़े इसके लिए मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। इसका प्रमाण मेेरे पास है।