मिहींपुरवा। जीएसटी टीम की लगातार छापामारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को जीएसटी टीम आने की अफवाह से कस्बे के बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकानदार शटर गिराकर भागते हुए दिखाई दिए। बाजार में सन्नाटा पसर गया। इस बीच बाजार पहुंचे लोगों को परेशानी हुई।
टैक्स चोरी के मामले में सख्ती जिले में भी दिख रही है। बीते कई दिनों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कई टीमें लगातार छापा मार रही हैं। शनिवार को छापे की खबर पर कस्बे के बाजार बंद हो गए। छापे के डर से लोग दुकान बंद कर इधर-उधर घूम रहे थे। दुकानदारों के बीच चर्चा थी कि टीम कभी किसी इलाके में छापेमारी कर रही हैं, कभी किसी इलाके में। दुकानें बंद होने की वजह से आसपास के हरखापुर, गंगापुर, उर्रा, गायघाट जैसे गाँवों से आए ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा।
हालांकि शाम तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने से दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल लिए लेकिन दुकानदारों को जीएसटी के छापे का डर अभी भी सता रहा है। जीएसटी टीम की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में भय का माहौल होने से साफ हो जाता है कि खरीदारी के बिलों में जमकर खेल चल रहा है। व्यापारी सरकार को जीएसटी में चूना लगा रहे हैं।