बहराइच। जनपद के डीएम दिनेश चन्द्र का एक बार मानवीय चेहरा देखने को मिला। जनता दर्शन में पहुँचे दिव्यांग गुलाम हुसैन को जिलाधिकारी ने ट्राइसाइकिल, ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल व राशन कार्ड की सौगात दी। साथ ही अपनी जेब से गंतव्य तक जाने का किराया भी दिया।
नानपारा निवासी दिव्यांग गुलाम हुसैन जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचे दिव्यांग गुलाम हुसैन ने डूप्लीकेट यूडीआईडी कार्ड बनवाने की फ़रियाद की। उसने बताया कि किन्हीं कारणों से उसका यूडीआईडी कार्ड खो गया है। डीएम को दिव्यांग ने बताया कि उसकी ट्राइसाइकिल भी टूट चुकी है। डीएम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीपी सत्यार्थी को बुलाकर निर्देश दिया कि दिव्यांग गुलाम को तत्काल डूप्लीकेट यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध करा दें तथा दिव्यांग को घर पर जाकर ट्राइसाइकिल उपलब्ध करा दी जाए ताकि दिव्यांग को नानपारा तक ट्राईसाइकिल ले जाने में कोई असुविधा न हो।
डीएम ने दिव्यांग को एक कम्बल, बिस्कुट तथा घर तक जाने के लिए किराया भी किया। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग को राशन कार्ड की सुविधा से भी आच्छादित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।